महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ बड़ी पारियों के आगे उनके प्रदर्शन पर किसी की नजर नहीं गई। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम के 9 रनों से हारने की वजह से उनका प्रदर्शन छिप गया। हालांकि फिर भी टूर्नामेंट में कई मौकों पर राउत ने मंधाना के जल्द आउट होने के बाद एक छोर संभाले रखा। उन्होंने टीम को शुरुआती झटके नहीं लगने दिए। शिखर धवन इंग्लैंड में ही खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसलिए हमने सलामी बल्लेबाजी के लिए राउत के जोड़ीदार के तौर पर शिखर धवन को चुना है। धवन इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी अच्छे रन बनाए थे। धवन ने लगभग सभी आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 67.60 की औसत और 101.80 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 338 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और एक शतक जड़ा। इसलिए हमने पूनम राउत और शिखर धवन को ओपनिंग के लिए चुना है।