पुरुष और महिला क्रिकेट को मिलाकर भारत की सर्वश्रेष्ठ एकादश

मिडिल ऑर्डर
विराट कोहली vkkk

बिना किसी शक के विराट कोहली इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जिया उड़ाने में वो सक्षम हैं। मेंस टीम के कप्तान कोहली ने हाल ही में भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में 258 रन बनाए। कोहली अभी तक क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुके हैं और कई नए रिकॉर्ड बना भी चुके हैं। इसलिए हमने नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उनको चुना है। मिताली राज (कप्तान) mitali raaj भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इस वक्त वुमेंस वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन वुमेंस वनडे टीम में किसी भी महिला खिलाड़ी ने नहीं बनाए हैं। उन्होंने वुमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया लेकिन रोमांचक मुकाबले में मेन इन ब्लू को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप तो नहीं जीता लेकिन करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जरुर जीत लिया। मिताली राज के कप्तानी की सभी तारीफ कर रहे हैं। वर्ल्ड कप में मिताली राज दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 419 रन बनाए। विराट कोहली की कप्तानी की कई लोग आलोचना कर चुके हैं इसलिए हम इस टीम का कप्तान मिताली राज को चुन रहे हैं। हरमनप्रीत कौर harman kaur हरमनप्रीत कौर वुमेंस बिग बैश लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। वो भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान भी हैं। हालांकि वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन ज्यादातर मैचो में अच्छा नहीं रहा। लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी धमाकेदार पारी सालों तक लोगों को याद रहेगी। कंगारुओं के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने 110 गेंदों पर तूफानी 171 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत कौर को हमने नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है, क्योंकि वो टीम को संभालने के साथ जरुरत पड़ने पर तेजी से भी रन बना सकती हैं। महेंद्र सिंह धोनी ms dhoni एक टीम में मिताली राज और एमएस धोनी हर किसी का सपना होगा। दोनों ही कैप्टन कूल हैं। अगर धोनी उपलब्ध हैं तो विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर निश्चित तौर पर वो पहली पसंद होंगे। उनकी कीपिंग का कोई परफेक्ट रिप्लेसमेंट अभी भी भारतीय टीम को नही मिला है। इसके अलावा धोनी कभी भी गियर चेंज कर सकते हैं। जरुरत के हिसाब से वो मैच बना सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications