पुरुष और महिला क्रिकेट को मिलाकर भारत की सर्वश्रेष्ठ एकादश

ऑलराउंडर
दीप्ति शर्मा dipti sharma

वुमेंस क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन भी किसी की नजर में नहीं आया। हालांकि वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंडर खेल दिखाया। दीप्ति शर्मा भारतीय टीम के लिए कई बार ओपनिंग भी कर चुकी हैं। वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से वो एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। दीप्ति ने आयरलैंड के खिलाफ 188 रनों की पारी खेली थी। बल्लेबाजी के अलावा दीप्ति गेंदबाजी भी काफी अच्छी कर लेती हैं। उन्होंने कई मौकों पर अहम विकेट चटकाए हैं। रविंद्र जडेजा JADEJA रविचंद्रन अश्विन इस वक्त खराब फॉर्म के दौर से चल रहे हैं। ऐसे में हम रविंद्र जडेजा को टीम में जगह दे सकते हैं। गेंदबाजी के अलावा जडेजा फील्डिंग भी काफी अच्छी करते हैं। इस वक्त वो भारत के बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं। हालांकि जडेजा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन विकेट लेने की उनकी क्षमता को देखकर हमने उनको टीम में जगह दी है।

App download animated image Get the free App now