वुमेंस क्रिकेट की सबसे बेहतरीन गेंदबाजों से एक हैं झूलन गोस्वामी। वुमेंस वनडे क्रिकेट इतिहास में वो इस वक्त सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। वर्ल्ड कप में झूलन गोस्वामी का पहला मैच उतना अच्छा नहीं रहा। वो पहले मैच में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाईं। हालांकि टूर्नामेंट बीतने के साथ उनके प्रदर्शन में निखार आता गया। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी की। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उनके खतरनाक स्पेल को कोई नहीं भूल सकता। भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ सालों में भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे बेहतरीन वनडे गेंदबाज बनकर उभरे हैं। वो गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं। उनकी ये क्षमता उन्हे काफी खतरनाक गेंदबाज बनाती है। खासकर डेथ ओवरों में उनको खेलना कतई आसान नहीं होता है। भुवनेश्वर कुमार 67 वनडे मैचो में 37.74 की औसत से 70 विकेट चटका चुके हैं। जसप्रीत बुमराह 2015 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह सुर्खियों में आ गए। उन्हे भारतीय टीम में चुन लिया गया। इस वक्त वो भारतीय टीम के बेस्ट टी-20 गेंदबाज हैं। बुमराह की सटीक यॉर्कर गेंदें किसी भी बल्लेबाज का विकेट उखाड़ सकती हैं। डेथ ओवरो में उनकी यॉर्कर को खेलना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि उनकी एक कमजोरी उनका बार-बार नो बॉल फेंकना है लेकिन इससे उनकी काबिलियत कम नहीं होती है। 16 वनडे मैचो में 26.42 की औसत से वो अब तक 26 विकेट चटका चुके हैं। लेखक- राजदीप पुरी अनुवादक-सावन गुप्ता