क्रिकेट के मैदान पर नए-नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं। कुछ दिनों पहले जहां इंग्लैंड ने 481 रन बनाकर वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। तो वहीं अब एक ऐसी खबर आ रही है जिसने 152 साल के इतिहास को बदल कर रख दिया है। दरअसल इंग्लैंड में शेफर्ड नीम केंट क्रिकेट लीग के दौरान बेकनहम क्रिकेट क्लब मात्र 18 रन पर ऑल आउट हो गई। उनकी पारी सिर्फ 49 मिनट तक चली। एलेक्जेंडर सेन ने 4, विलियम मैकविकर ने 4, कैलम लेनोक्स ने 4, जोहान मैल्कॉल्म ने 1, असद अली ने 1 और जुनैद नूर ने 1 रन बनाए। टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए, तीन रन अतिरिक्त के रूप में मिले और पूरी टीम 11.2 ओवर में ही सिमट गई।ये क्लब के इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है, वहीं इस लीग के इतिहास का भी सबसे कम स्कोर है। 19 रनों के लक्ष्य को विरोधी टीम बेक्सले क्रिकेट क्लब ने बिना कोई विकेट गंवाए महज 12 मिनट में ही 3.3 ओवर में हासिल कर लिया। क्रिस्टोफर लास ने 4 और एडेन गिग्स ने 12 रनों की पारी खेली। इस तरह से ये मैच महज 61 मिनट में ही खत्म हो गया।
वैसे अगर अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय इतिहास की बात की जाए तो सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। 2004 में श्रीलंका के खिलाफ हरारे में जिम्बाब्वे की टीम 18 ओवर में 35 रन बनाकर आउट हो गई थी। उससे पहले 2003 के विश्व कप में कनाडा की टीम श्रीलंका के खिलाफ 36 रनों पर सिमट गई थी। वहीं 2001 में जिम्बाब्वे की टीम श्रीलंका के खिलाफ ही 38 रन बनाकर आउट हो गई थी। वनडे क्रिकेट में भारत का सबसे कम स्कोर श्रीलंका के खिलाफ ही है। शारजाह में साल 2000 में भारतीय टीम महज 54 रन ही बना सकी थी।