भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस की संख्या काफी ज्यादा है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनके फैंस मौजूद हैं। ऐसा ही एक फैन नेपाल से ऑस्ट्रेलिया रोहित शर्मा को देखने पहुंचा। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। आज भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला खेला और जीत हासिल की। इस मैच को देखने के लिए नेपाल से एक फैन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचा। यह शख्स रोहित शर्मा का बड़ा फैन है और सिर्फ उन्हें देखने के लिए उसने लम्बी यात्रा तय की। फैन ने बताया कि उसका नाम महेंद्र है और वह नेपाल से है। जब उससे पूछा गया कि वो भारत और नीदरलैंड्स का मैच देखने क्यों आया है, तो उसने कहा कि वो क्रिकेट के बड़े फैन हैं और वो जब दस साल के थे तब से क्रिकेट देखते आए हैं। महेंद्र ने बताया कि वो भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के काफी बड़े फैन हैं और इसीलिए वो यह मैच देखने आए हैं।महेंद्र ने कहा कि वो चाहते हैं कि वो रोहित शर्मा से एक बार मिल पाएं। उन्होंने जबसे क्रिकेट देखना शुरु किया तबसे वो रोहित शर्मा के फैन हैं और उनका मन है कि इस मैच में वो रोहित शर्मा से एक बार मिल सकें।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraA fan came from Nepal for Rohit Sharma. (Video by @OneCricketApp).1358237A fan came from Nepal for Rohit Sharma. (Video by @OneCricketApp). https://t.co/hxGJlqAN1nमहेंद्र पहले ऐसे फैन नहीं है जो किसी दूसरे देश से आए हैं। रोहित के दुनियाभर में कई फैंस मौजूद हैं और वो अपने फेवरेट क्रिकेटर का मैच देखने और उन्हें सपोर्ट करने मैदान पर आते हैं।बता दें, नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाया। रोहित ने 39 गेंदों में 53 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 135.9 का रहा। भारत ने इस मैच को 56 रनों से जीत लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस टी20 वर्ल्ड कप में दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है।