क्रिकेटर अपन खेल से ना केवल दर्शकों का मनोरंजन करते हैं बल्कि अपनी हाज़िरजवाबी का नमूना पेश कर प्रशंसकों को हंसने पर भी मजबूर कर देते हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा ही मजेदार वाकया देखने को मिला।
दरअसल तीसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले आरोन फिंच प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया के सामने आए थे। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया जिससे पूरा हॉल हंसने पर मजबूर हो गया। हुआ यूं कि फिंच जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर पत्रकारों को संबोधित करने लगे, वैसे ही किसी ने कहा कि लगता है कि कुछ तकनीकी खराबी है और उसे हमें ठीक करना पड़ेगा। दरअसल, वो टेक्निकल इश्यू ये था कि फिंच जब बयान दे रहे थे तो उस दौरान माइक बंद था। इसके बाद फिंच और मीडियावालों के बीच बेहद मजेदार बातचीत हुई। आइए आपको विस्तार से जानते हैं -
फिंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते ही कहा ' हम काफी सकारात्मक हैं कि हम मैच के दूसरे हाफ में अच्छा खेलेंगे और मैच में वापसी करेंगे।' मगर इस दौरान माइक बंद था तो हॉल में मौजूद पत्रकारों में से एक ने कहा कि हमें यहां कुछ पल के लिए रुकना होगा क्योंकि हमें कुछ टेक्निकल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसे हमें सही करना होगा।
फिंच ने चौंकते हुए कहा कि क्या हो गया? हॉल में मौजूद शख्स ने जवाब दिया कि माइक काम नहीं कर रहा है। फिंच ने हंसते हुए कहा ' माइक चालू करना ही भूल गए? जैसे ही फिंच ने ये शब्द बोला, वैसे ही हॉल में मौजूद हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा। इसके बाद जब माइक चालू हो गया तो फिंच ने कहा, 'ये इतना भी तकनीकी नहीं था।' हॉल में मौजूद मीडियाकर्मी कहने लगे कि लगता है कि माइक चालू करने वाला शख्स टी ब्रेक पर गया है। मीडियाकर्मी के इस बयान के बाद फिंच समेत पूरा हॉल फिर से ठहाकों से गूंज उठा।