पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले के रिकॉर्ड पर एक नज़र

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफ़ा देकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। उनके इस फैसले ने क्रिकेट जगत को ही नहीं, बल्कि फैंस को भी आश्चर्य में डाल दिया। अनिल कुंबले के बाद टीम इंडिया का नया मुख्य कोच कौन होगा, बीसीसीआई द्वारा इसका फैसला किया जाना अभी बाकी है। सूत्रों के हवाले से खबर थी कि अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है, जिसके बाद अनिल कुंबले ने ऐसा कदम उठाया है। सूत्रों के हवाले से अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच अनबन की खबरें पहले से ही सामने आती रही हैं, वहीँ अब खबर है कि अगर अनिल कुंबले इस्तीफा नहीं देते, तब विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देते, दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच 6 माह से बात नहीं हुई है। इससे पहले खबर थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली ने अनिल कुंबले के खिलाफ गलत टिप्पणी इस्तेमाल की थी। गौरतलब है कि अनिल कुंबले के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहा है, जिसको देखते हुए लगता है कि अनिल कुंबले को कोच पद से इस्तीफ़ा नहीं देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की एक साल तक ख़िदमत की और मंगलवार को कोच पद छोड़ दिया। कैसा रहा है अनिल कुंबले के कार्यकाल में भारतीय टीम का सफ़र, आइये नज़र डालते हैं। टेस्ट में:

  • वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में 2-0 से हराया, जुलाई-अगस्त 2016
  • न्यूजीलैंड को घरेलू सीरीज में 3-0 से हराया, सितम्बर-अक्टूबर 2016
  • इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में 4-0 से हराया, नवम्बर-दिसम्बर 2016
  • बांग्लादेश को घरेलू सीरीज में 1-0 से हराया, फ़रवरी 2017
  • ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीरीज में 2-1 से हराया, फ़रवरी-मार्च 2017

वनडे में:

  • न्यूजीलैंड को घरेलू सीरीज में 3-2 से हराया, जुलाई-अगस्त 2016
  • इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में 2-1 से हराया, जनवरी 2017

टी20 में:

  • वेस्टइंडीज ने फ्लोरिडा में 1-0 से हराया, अगस्त 2016
  • इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में 2-1 से हराया, जनवरी-फ़रवरी 2017

परिणाम का सारांश:

मैच जीते हारे बेनतीजा/ ड्रॉ
टेस्ट 17 12 1 4
एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 13 8 5 0
टी20 अंतर्राष्ट्रीय 5 2 2 1