#3 भारत ने इंग्लैंड में सीरीज़ 1-0 से जीती (1971)
साल 1971 में टीम इंडिया इंग्लैंड में 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने गई थी। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत के करीब आ गई थी, लेकिन आख़िरकार उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच भी ड्रॉ रहा। अब लंदन में सीरीज़ का फ़ैसला होना था। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के ख़िलाफ़ 71 रन की बढ़त हासिल की थी, लेकिन दूसरी पारी में बीएस चंद्रशेखर ने मेज़बान टीम के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेज दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम 101 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 173 रन की ज़रूरत थी जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज़ 1-0 से अपने नाम की।
#4 भारत ने श्रीलंका में सीरीज़ 1-0 से जीती (1993)
साल 1993 में मोहम्मद अज़हरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने श्रीलंकाई दौरे पर गई थी। पहला टेस्ट कैंडी में खेला गया था, लेकिन बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो गया। दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला गया था जिसमें भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 472 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मेज़बान टीम 236 रन पर सिमट गई और भारत ने ये टेस्ट 235 रन से जीत लिया। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा और टीम इंडिया ने श्रीलंका में पहली बार सीरीज़ जीती।