#5 भारत ने बांग्लादेश में सीरीज़ 1-0 से जीती (2000)
बांग्लादेश ने साल 2000 में टेस्ट का दर्जा हासिल किया था। बांग्लादेश 10वीं ऐसी टीम थी जिसे टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला। टीम इंडिया साल 2000 में बांग्लादेश में एकलौता टेस्ट मैच खेलने गई थी। मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। अमीनुल इस्लाम ने 145 रन बनाए जिसकी बदौलत बांग्लादेशी टीम ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 429 रन बनाए। दूसरी पारी में पूरी बांग्लादेशी टीम 91 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने जीत के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। सुनील जोशी को उनके हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ दिया गया।
#6 भारत ने पाकिस्तान में सीरीज़ 2-1 से जीती (2004)
जब भी टीम इंडिया पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलती है तब भारतीय क्रिकेट फ़ैंस की उम्मीदें सातवें आसमान में होती है। सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2004 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। मुलतान में हुए पहले टेस्ट मैच में वीरेंदर सहवाग ने तिहरा शतक लगाया और भारत ने ये मैच पारी और 52 रन से जीता। दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने वापसी की और मेज़बान टीम ने 9 विकेट से दूसरा टेस्ट जीता। रावलपिंडी में खेले गए तीसरे और आख़िरी टेस्ट में राहुल द्रविड़ के 270 रनों की बदौलत भारत ने टेस्ट मैच पारी और 131 रन से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की।