#7 भारत ने ज़िम्बाब्वे में सीरीज़ 2-0 से जीती (2005)
साल 2005 में सौरव गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया ज़िम्बाब्वे के दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने गई थी। बुलावायो में पहला टेस्ट खेला गया जिसे भारत ने पारी और 90 रन से जीता। दूसरे टेस्ट मैच में भी ज़िम्बाब्वे की टीम कुछ ख़ास कमाल नहीं पाई और भारत ने ये मैच 10 विकेट से जीत लिया। इस तरह से टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ सीरीज़ 2-0 से फ़तह की।
#8 भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ 2-1 से जीती (2019)
भारतीय टीम ने साल 1947 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। तब से कई बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीतने में नाकाम रही थी। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था जहां उन्हें 4 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलनी थी। एडिलेड में हुए पहले टेस्ट में भारत ने 31 रन से मैच जीता। इसके बाद पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और 137 से मैच जीता। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया जहां भारत ने 137 रन से जीत दर्ज की। सिडनी में चौथा टेस्ट बारिश के बार-बार दखल के बाद ड्रॉ हो गया और इसी के साथ भारत ने ये सीरीज़ 2-1 से जीती।
लेखक- ब्रोकन क्रिकेट
अनुवादक- शारिक़ुल होदा