विकेटकीपर की एक गलती ने मैच को सुपरओवर में पहुंचाया, जीत के जश्न में पड़ा खलल

वुमेंस बिग बैश लीग में एक मैच के दौरान एक खिलाड़ी की गलती ने मैच को सुपरओवर में पहुंचा दिया। दरअसल 3 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी वुमेन सिक्सर्स के बीच टूर्नामेंट का 25वां मैच खेला गया था। इस मैच में मेलबर्न की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए और सिडनी सिक्सर्स के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा। सिडनी सिक्सर्स के लिए ये लक्ष्य आसान था लेकिन जब टीम की खिलाड़ी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरीं तो वो भी जल्दी-जल्दी विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गईं। यही वजह रही कि मैच जीतने के लिए उन्हें आखिरी गेंद पर 3 रनों बनाने थे, लेकिन आखिरी गेंद पर बल्लेबाज़ एक ही रन ले पाई और विरोधी टीम की विकेटकीपर एमा इंग्लिश जीत का जश्न मनाने लगीं। इसी दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़े खिलाड़ी ने रन के लिए दौड़ लगा दी, इसके बाद इसे रन मान भी लिया गया और दोनों टीम का स्कोर बराबरी पर पहुंच गया। विकेटकीपर की एक अधीरता भरी चूक के कारण मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया। हालांकि इस चूक का खामियाजा मेलबर्न रेनेगेड्स टीम को नहीं भुगतना पड़ा और सुपर ओवर में उन्होंने मैच जीत लिया।

Ad

गौरतलब है कि मेलबर्न रेगेड्स की तरफ से कप्तान एमी सैटरथवेट ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों पर 44 रन और बनाए। जबकि मैच को सुपर ओवर तक ले जाने वाली विकेटकीपर एमा इंग्लिश ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की और 17 गेंद में 31 रन बनाये, जबकि टीम के बाकी चार बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े में हीं सिमट कर रह गए ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications