भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली आज कल जमकर मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीँ अब उनके साथ एक ऐसी घटना घटित हुई है, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली शनिवार को कोलकाता से कुछ दूर एक स्थान पर अपनी एक कांस्य की मूर्ती का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे, वहीँ इसके लिए उन्होंने एक ट्रेन में सफ़र किया, जहां एक यात्री के साथ उनकी जमकर बहस हो गई। सूत्रों की मानें तो सौरव गांगुली लगभग 16 साल बाद ट्रेन में सफ़र कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, "सौरव गांगुली, जिस ट्रेन में सफ़र करने वाले थे। उसमें उनकी सीट का पहले से ही पंजीकरण था, जब गांगुली ट्रेन में चढ़े, तब उनकी सीट पर एक व्यक्ति पहले से ही बैठा हुआ था, जिसको लेकर गांगुली ने उस व्यक्ति से उठने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं माना। उसके बाद वह गांगुली से बहस करने लगा। इसके तुरंत बाद ही सौरव गांगुली ट्रेन से उतर गए।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, " बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली को एसी-2 की एक सीट डी गई थी।" बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली ने 2011 में आखिरी बार ट्रेन में यात्रा की थी, जिसके 16 साल बाद यह उनकी दूसरी ट्रेन यात्रा थी। गौरतलब है कि सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष होने के अलावा बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के भी सदस्य हैं। इसके अलावा वह मौजूदा समय में जमकर सुर्ख़ियों में बने हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता से मालदा तक ट्रेन में सफ़र किया था, जहां उनकी यह यात्रा हसीन पलों में से एक होने वाली थी, वहीँ सौरव गांगुली अपनी इस यात्रा को हमेशा के लिए भुलाना चाहेंगे। दरअसल प्रिंस ऑप कोलकाता ने अपनी एक कांस्य की मूर्ती का अनावरण किया था।