विश्व एकादश टीम जो वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मात दे सकती है

विकेटकीपर
#4 जॉनी बेरस्टो

इंग्लैंड आज वनडे की टॉप टीम है तो इसमें बहुत बड़ा योगदान जॉनी बेयरस्टो का है। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती दौर में वो उतने प्रभावशाली नहीं थे जितने कि आज हैं। साल 2017 की शुरुआत से लेकर अब तक बेयरस्टो ने 27 पारियों में 65.3 की औसत से 1436 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज़्यादा रहा है। उनके अंदर आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरीके से बल्लेबाज़ी का हुनर है। #5 फ़ॉफ़ डुप्लेसी प्रोटियास टीम के फ़ॉफ डुप्लेसी की सबसे बड़ी ताक़त उनका तजुर्बा है, वो किसी भी विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करने में सहज हैं। वो पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं। हांलाकि वो इस साल की शुरुआत में चोट की वजह से टीम इंडिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ नहीं खेल पाए थे। लेकिन आईपीएल के प्लेऑफ़ मुक़ाबले में धमाल मचा दिया था। वो दबाव में अच्छी बल्लेबाज़ी करना जानते हैं और वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने में माहिर हैं। #6 एमएस धोनी (विकेटकीपर) विश्व एकादश टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के लिए एमएस धोनी से बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता। हाल में ही हुए आईपीएल मुक़ाबले में उन्होंने साबित कर दिया कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता। वो दुनिया के सबसे बेहतरीन फ़िनशर्स में से एक हैं। विकेटकीपिंग के मामले में तो उनकी तुलना किसी से की ही नहीं जा सकती। स्टंप के पीछे उनकी फ़ुर्ती से बल्लेबाज़ भी चकमा खा जाते हैं।

App download animated image Get the free App now