वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में भले ही टीम इंडिया (Team India) फाइनल मुकाबले में ख़िताब जीतने से चूक गई, लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर फैंस टूर्नामेंट में टीम के जबरदस्त प्रदर्शन काफी खुश नजर आये थे। इवेंट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय खिलाड़ी आगे रहे और कई कीर्तिमान भी अपने नाम किये। इस बीच टीवी जगत के सबसे फेमस क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण से जुड़ा एक सवाल पूछा गया।
हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 20 हजार रूपये के लिए प्रतिभागी एक सवाल पूछा। इस सवाल में प्रतिभागी को तस्वीर में दिखाए गए उस भारतीय क्रिकेटर का नाम बताना था, जिसने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 500 से अधिक रन बनाये। इसके ऑप्शन थे: (A) श्रेयस अय्यर, (B) केएल राहुल, (C) शुभमन गिल और (D) रविंद्र जडेजा। प्रतिभागी ने तस्वीर देखते ही सही जवाब यानी ए ऑप्शन को चुनते हुए अय्यर का नाम बताया और 20 हजार रूपये अपने नाम किये।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक भी निकले थे। टूर्नामेंट में वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे बल्लेबाज रहे।
केएल राहुल का भी बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में 75.33 की औसत से 452 रन बनाये थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहा थे।
दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने नौ मैचों में 44.25 की औसत से चार अर्धशतक की मदद से 354 रन बनाये थे। वहीं रविंद्र जडेजा ने 11 मैचों की पांच पारियों में कुल 120 रन बनाये थे।