बीते बुधवार को जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) के बीच SA20 के पहले सीजन का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। मैच के बीच एक दर्शक ने एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ा। इस वाकये की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है।दरअसल, फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की। हालांकि उनकी शुरुआत खराब रही थी और ऐसा लगा मानो टीम ज्यादा रन नहीं बना पाएगी। लेकिन उसके बाद डोनावान फरेरा ने शानदार बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में ही 82 रन जड़ दिए। उनकी पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए।अपनी धुआंधार पारी के दौरान दसवें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने प्रेनेलन सुब्रयन की चौथी गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा। गेंद हवा में उड़ती हुई बाउंड्री पार हो गई। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। दर्शकों की भीड़ में मौजूद एक बुजुर्ग दर्शक ने गेंद को अपने बाएं हाथ से पकड़ लिया। इस वाकये की वीडियो एसएटी20 लीग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की और लिखा,बॉस ने केवल मूव किया। बेटवे ‘कैच अ मिलियन’ प्रतियोगिता में हमारा पहला प्रतिभागी मिल गया है और यह कितना शानदार था। SA20_League@SA20_LeagueBoss moves only. We have our first entrant into the #Betway Catch a Million competition and what a grab it was #DSGvJSK #Betway #SA20 | @Betway_India31238Boss moves only. 😎 We have our first entrant into the #Betway Catch a Million competition and what a grab it was 🔥#DSGvJSK #Betway #SA20 | @Betway_India https://t.co/HEyrMyOtLAबता दें, एसएटी20 लीग में एक बेटवे ‘कैच अ मिलियन’ प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें प्रशंसक भाग ले सकते हैं। हालाँकि, दर्शकों के लिए कुछ नियम हैं जैसे कि कैच को केवल एक हाथ से सफाई से पूरा किया जाना चाहिए और इस दौरान टोपी, छाता, दूसरा हाथ, कंधे की छाती आदि संपर्क में नहीं आना चाहिए।इस मैच की बात करें तो जोबर्ग सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 174 रन ही बना पाई और 16 रन से मुकाबला हार गई।