मैं दीपक हूडा को टीम से बाहर नहीं करूंगा, वो प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे - पूर्व क्रिकेटर का बयान

दीपक हूडा ने आयरलैंड सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था
दीपक हूडा ने आयरलैंड सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इस मैच के प्लेइंग इलेवन से दीपक हूडा (Deepak Hooda) को बाहर नहीं करेंगे, क्योंकि आयरलैंड सीरीज में उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था।

दीपक हूडा का प्रदर्शन आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में काफी शानदार रहा था। उन्होंने दो मैचों में 151 रन बनाए थे जिसमें एक शतक शामिल था। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने की वजह से दीपक हूडा को ओपन कराया गया और उन्होंने इस फैसले को सही साबित किया। दूसरे मैच में उन्होंने 57 गेंद पर 104 और पहले मुकाबले में 29 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए थे। वहीं डर्बीशायर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी उन्होंने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा और शानदार 59 रन बनाए।

मैं दीपक हूडा को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखूंगा - आकाश चोपड़ा

यही वजह है कि आकाश चोपड़ा उनको इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मौका देने की बात कह रहे हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मैं तीसरे नंबर पर दीपक हूडा को खिलाऊंगा। मैं उन्हें बाहर नहीं करूंगा क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने शतक लगाया था और दूसरे मुकाबले में लगभग अर्धशतक लगा दिया था। उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी।

दीपक हूडा की अगर बात करें तो उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू इस साल की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ किया था। उन्होंने अभी तक दो वनडे मुकाबले भी खेले हैं और इस दौरान 55 रन बनाए हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे ताकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now