हनुमा विहारी को मिला इस भारतीय दिग्गज का समर्थन, बोले- 'मुझे उन पर पूरा भरोसा'

Australia v India - 2nd Test: Day 5
भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं हनुमा विहारी

आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। हनुमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पत्र साझा करते हुए एसोसिएशन पर आरोप लगाया था कि उनकी टीम के एक खिलाड़ी के पिता राजनीति में हैं और उनके कारण ही एसोसिएशन ने मेरे ऊपर कप्तानी से हटने का दबाव बनाया। अब इस जंग में हनुमा विहारी को भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का समर्थन मिला है।

Ad

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने हनुमा विहारी को लेकर कहा, ‘इस मामले में एक-दूसरे पर कीचड़ उछाला जा रहा है। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसमें सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन, यह पता नहीं है। हालांकि आपको अपने खिलाड़ी पर भरोसा करना चाहिए। अगर कोई खिलाड़ी कुछ कह रहा है तो उसकी बात में दम है। हनुमा कोई आम खिलाड़ी नहीं हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक हाथ से बल्लेबाजी की जब उनका हाथ टूट गया था।’

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा, ‘उनका सफर अविश्वसनीय रहा है। उन्होंने आंध्रा को रणजी में कई बार क्वालीफाई करने में मदद की है। उन्होंने टीम को एकजुट किया। मेरे अंदर हनुमा विहारी के लिए काफी सम्मान है, चाहे वह सिडनी का मैच हो, जहां उन्होंने हैमस्ट्रिंग इंजरी के साथ अपने करियर को दांव पर लगा दिया था या फिर आंध्रा के लिए एक हाथ से बल्लेबाजी की थी।’

आकाश चोपड़ा ने यह उम्मीद जताई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस मामले में जल्द ही हस्तक्षेप कर निष्पक्षता से इसकी जांच करेगा। आकाश ने हनुमा के इस फैसले का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने आंध्रा टीम से नाता तोड़ने की बात कही है। उन्होंने खिलाड़ी के इस फैसले को सही करार देते हुए कहा कि संबंध काफी हद तक टूट चुके हैं और वह देश में किसी भी घरेलू टीम के साथ पेशेवर खिलाड़ी के रूप में खुशी-खुशी खेल सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications