ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने बताया कि इस मैच में मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर में से किसे खिलाना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक मोहम्मद शमी को इस मैच में खिलाना ज्यादा सही रहेगा। आकाश चोपड़ा ने कहा कि मोहाली में बैटिंग पिच हो सकती है, इसी वजह से पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए।
दरअसल एशिया कप के दौरान मोहम्मद शमी की बजाय शार्दुल ठाकुर को ज्यादा महत्व दिया गया था। उन्हें कई मैचों में खिलाया गया था, जबकि शमी को कई मैचों से रेस्ट दिया गया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए हार्दिक पांड्या रेस्ट पर हैं और इसी वजह से शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
इस पिच पर ज्यादा गहरी बल्लेबाजी की जरूरत नहीं है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि क्यों मोहम्मद शमी को खिलाना ज्यादा बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा,
मेरा मानना है कि बिना किसी शक के मोहम्मद शमी को खेलना चाहिए। ये बैटिंग पिच होगी और दोनों ही टीमों के पास कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं। आपको शायद 9वें नंबर तक बल्लेबाजी की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि वॉशिंगटन सुंदर और अश्विन में से कोई एक आठवें नंबर पर रहेगा। इसी वजह से 9वें नंबर पर एक गेंदबाज को खिलाइए।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज दोनों ही टीमों की तैयारियों के लिए काफी अहम है। भारत ने पहले दो मैचों के लिए अपने कई खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। केएल राहुल पहले दो मैचों में कप्तानी करेंगे और रविंद्र जडेजा उप कप्तान होंगे। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया अपने प्लेयर्स को आजमा सकती है।