पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि साउथ अफ्रीका टूर के लिए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक पिछले एक साल से वेंकटेश अय्यर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्हें टीम में जरूर जगह मिल सकती है।
हार्दिक पांड्या के खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से अब वेंकटेश अय्यर को भारत का नया बैटिंग ऑलराउंडर माना जा रहा है। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में अपने परफॉर्मेंस के दम पर सबको काफी प्रभावित किया था। यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम में चुना गया।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश अय्यर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "उनका नाम लगातार चर्चा में है और ऐसा इसलिए है क्योंकि वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 12 महीने से ऐसा लग रहा है कि वो खुली आंखों से सपने देख रहे हैं। चाहे वो हाफ आईपीएल के बाद उनका परफॉर्मेंस हो, इंडियन टीम के लिए उनका डेब्यू और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बेहतरीन प्रदर्शन, वो लगातार अच्छा कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा "वेंकटेश अय्यर इंडियन टीम में भी निचले क्रम में खेलते हैं और मध्य प्रदेश के लिए भी लोअर ऑर्डर में खेल रहे हैं। उन्होंने दो शतक लगाए और एक 71 रनों की भी पारी खेली। निश्चित तौर पर वो हर बार शतक नहीं लगा सकते हैं क्योंकि वो टॉप ऑर्डर में नहीं खेलते हैं।"
वेंकटेश अय्यर के नाम पर चर्चा जरूर होगी - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं होते हैं तो फिर वेंकटेश अय्यर के नाम पर विचार किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा "अगर हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हैं और हम साउथ अफ्रीका टूर के लिए टीम बना रहे हैं तो फिर उनके नाम पर चर्चा जरूर होगी। पांड्या ने कहा है कि जब तक वो पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं वो नहीं खेलना चाहेंगे। अगर उनका चयन होता है तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी।"