आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलेगी। टीम ने अपने पिछले मैच में कुछ खिलाड़ियों को चोट की वजह से नहीं खिलाया था और उन्हीं में से एक नाम शिवम दुबे (Shivam Dube) का भी है। आज होने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी अगर फिट है तो उसे प्लेइंग XI में शामिल किया जाना चाहिए।
हालांकि पिछले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ शिवम दुबे को ड्रॉप किया गया था या फिर वह चोटिल थे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि शिवम दुबे को प्लेइंग XI में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,
शिवम दुबे अगर फिट हैं तो उन्हें टीम में आना चाहिए। रविंद्र जडेजा को बल्ले और गेंद से और योगदान देने की जरूरत है। लेकिन क्या वह ऐसा कर पाएंगे? उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी फॉर्म अभी अच्छी नहीं है।
ड्वेन ब्रावो के फिट होने पर मिचेल सैंटनर को बाहर किया जाना चाहिए - आकाश चोपड़ा
शिवम दुबे की तरह ही ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी पिछले मैच में नहीं खेले थे। टॉस के समय कप्तान एमएस धोनी ने बताया था कि ब्रावो निगल की वजह से नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में अगर दिग्गज ऑलराउंडर फिट होता है तो फिर धोनी को पिछला मैच जीतने वाली टीम में बदलाव करना होगा। ऐसे स्थिति को लेकर चोपड़ा ने कहा कि मिचेल सैंटनर को बाहर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,
सवाल यह है कि अगर ब्रावो फिट हैं तो उनके चार विदेशी खिलाड़ी कौन होने चाहिए। मेरे मुताबिक महीश तीक्षणा और ब्रावो को वहां होना चाहिए। मैं सैंटनर को लेकर आश्वस्त नहीं हूं, वह मुश्किल से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे ड्वेन प्रिटोरियस को चुन सकते हैं और कॉनवे को टॉप ऑर्डर में बरकरार रख सकते हैं।