Aakash Chopdra on Yuzvendra Chahal Team India snub: हरियाणा के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक समय व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर हुआ करते थे और वह टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी लगातार नजर आते थे। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनके करियर पर ग्रहण लग चुका है और उन्हें भारतीय टीम में अब किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चहल को नहीं चुना गया। इसी वजह से पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि लगातार नजरअंदाज किए जाने के कारण अब चहल का चैप्टर भारत के लिए क्लोज हो गया है।
युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए कई सालों तक जबरदस्त प्रदर्शन किया और उनके आंकड़े भी शानदार हैं। चहल ने भारत के लिए 72 वनडे में 121 विकेट और 80 टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट झटके हैं। हालांकि, उन्हें साल 2023 से दोनों ही फॉर्मेट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। उनका चयन पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में हुआ था लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल के करियर को लेकर किया बड़ा दावा
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बात की और कहा कि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस लेग स्पिनर को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा:
"युजवेंद्र चहल पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं। उनकी फाइल बंद कर दी गई है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ लेकिन यह एक दिलचस्प मामला है। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2023 में खेला था। तो उनके लिए यह दो साल हो गए हैं। उनके आंकड़े भी बहुत अच्छे हैं। उन्होंने बहुत सारे विकेट लिए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि, चहल दो साल से बाहर हैं, अब यहां उनके लिए जगह नहीं है। आपने उन्हें बाहर कर दिया है और अगर अब उन्हें चुनते हैं तो यह पीछे की तरफ कदम बढ़ाना होगा।"