इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक रोहित शर्मा ने ढीली कप्तानी की और इसी वजह से इंग्लैंड को मैच में वापस आने का मौका मिल गया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा ने रेहान अहमद और ओली पोप को काफी ज्यादा सिंगल दे दिए थे और इसकी वजह से इंग्लैंड के ऊपर से दबाव हट गया था।
इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रन से भारत को हरा दिया। जीत के लिए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 69.2 ओवर में सिर्फ 202 बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और 420 का बेहद मजबूत स्कोर बनाया। ओली पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अपने दोहरे शतक से चूक गये। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले टॉम हार्टली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए और टीम इंडिया को टार्गेट से पहले ही समेट दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए।
ओली पोप और रेहान अहमद ने आसानी से सिंगल लिए - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा काफी रिलैक्स हो गए और उन्होंने टाइट फील्डिंग नहीं लगाई। इसी वजह से इंग्लैंड की टीम मैच में आगे निकल गई। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,
जब हम कमेंट्री कर रहे थे तो सोचा कि 200 रन काफी मुश्किल टार्गेट होगा लेकिन भारतीय टीम ने उस तरह से नहीं सोचा। उन्होंने इंग्लैंड को काफी सिंगल दे दिए। टीम ने रेहान अहमद और ओली पोप को अपने हिसाब से रन बनाने दिए और फील्ड में रिलैक्स करते रहे।