शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में खेलेंगे या नहीं ये सवाल सबके मन में हुआ है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि शुभमन गिल इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जो बयान दिया है, उससे यही लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बिना शुभमन गिल के उतरेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेलने वाली है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने नहीं आ रही है। दिग्गज सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू का शिकार हो गए हैं। कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक अभी शुभमन गिल को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने अभी तक शुभमन गिल को पहले वनडे से बाहर होने की सलाह नहीं दी है। अभी भी इस मुकाबले में समय है और हम देखेंगे कि मैच के वक्त तक स्थिति क्या रहती है और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
रोहित शर्मा और इशान किशन करेंगे ओपन - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक राहुल द्रविड़ के इस बयान से स्पष्ट हो जाता है कि शुभमन गिल पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
शुभमन गिल की तबीयत खराब है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा कि गिल की हालत ज्यादा बुरी नहीं है और हम अभी उनके ऊपर नजर रख रहे हैं और वो बाहर नहीं हुए हैं। हालांकि राहुल द्रविड़ जब इस तरह की बात करते हैं तो ज्यादातर खिलाड़ी बाहर ही हो जाता है। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के साथ इशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे।
आपको बता दें कि शुभमन गिल पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में अगर वो टीम से बाहर होते हैं तो फिर ये एक बड़ा झटका होगा।