चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय स्क्वाड का किया चयन, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को नहीं दी जगह 

Wonder Cement International Series, 1st T20: South Africa v India - Source: Getty
Wonder Cement International Series, 1st T20: South Africa v India - Source: Getty

Aakash Chopra predicts Team India squad for Champions Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच खत्म होने के बाद अब हर किसी की नजर अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर है। 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत ये मिनी वर्ल्ड कप होने जा रहा है। जिसके लिए कुछ ही दिनों में सभी टीमों की तस्वीर साफ हो जाएगी। जिसमें टीम इंडिया का भी सेलेक्शन कुछ ही दिनों में हो जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी में इस मेगा इवेंट के लिए किन 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, ये 12 जनवरी तक साफ हो जाएगा लेकिन इससे पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी तरफ से प्रेडिक्टेड स्क्वाड चुन रहे हैं, जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अपनी पसंद का भारतीय स्क्वाड चुना है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो में चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान और ओपनर दोनों के रूप में रोहित शर्मा का नाम रखा है। हिटमैन के अलावा इस टीम में उनके साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों को रखा है। उनका मानना है कि भले ही जायसवाल प्लेइंग-11 में जगह ना बना पाएं लेकिन स्क्वाड में जरूर रहेंगे।

रिंकू सिंह और संजू सैमसन को आकाश चोपड़ा ने नहीं दी जगह

इसके बाद इस दिग्गज कमेंटेटर ने अपनी टीम में विराट कोहली का नाम फिक्स है। चोपड़ा ने इस स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और संजू सैमसन को जगह नहीं दी है। उन्होंने इसे लेकर तर्क देते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह वास्तव में वनडे नहीं खेल रहे हैं और विजय हजारे में भी रन नहीं बनाए हैं। संजू सैमसन ने बिल्कुल भी नहीं खेला है। एक ने नहीं खेला और दूसरे ने रन नहीं बनाए, इसलिए उनका नाम नहीं आने वाला है। सूर्यकुमार यादव नहीं हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर हैं। विश्व कप की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने 15 पारियों में 620 रन बनाए हैं।

आकाश चोपड़ा ने टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों को चांस दिया है। इसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या को एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में चुना है। वहीं स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को रखा है।

उन्होंने तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को जगह दी है।

आकाश चोपड़ा द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications