पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में एक बड़ा शतक लगा सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक रोहित शर्मा ने काफी समय से शतक नहीं लगाया है और अगर इस मैच में उनका बल्ला चल गया तो फिर वो एक लंबी पारी खेल सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। कीवी टीम तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आई है। भारत ने पहले दो वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में विजयी बढ़त हासिल कर ली थी और तीसरे वनडे में वाइटवॉश के इरादे से उतरेंगे। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।
रोहित शर्मा एक बड़ी पारी खेल सकते हैं - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा खेलेंगे और एक शतक उनका आना बाकी है। क्या रोहित शर्मा आज के मैच में शतक लगाएंगे ? मुझे लगता है कि वो ऐसा करेंगे। एक शतक इस मैदान पर आ सकता है और अगर वो शतक लगाते हैं तो फिर ये काफी बड़ा शतक होगा। वो 150-170 रन बनाएंगे। शुभमन गिल तो आउट होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसलिए वो भी कोशिश करेंगे कि एक बार फिर से आउट ना हों।
आपको बता दें कि शुभमन गिल इस वक्त काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और एक बार फिर वो बड़ी पारी खेल सकते हैं। वहीं इंदौर का ग्राउंड छोटा है और इसी वजह से रोहित शर्मा के बल्ले से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है। वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।