पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ जब तक एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं, तब तक फ्रेंचाइजी अगले कप्तान को ग्रूम करने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएगी।
40 वर्षीय एमएस धोनी को आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है और उनकी अगुवाई में सीएसके चार बार ख़िताब पर कब्ज़ा भी जमा चुकी है। हालाँकि धोनी अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और ऐसे में चर्चा है कि फ्रेंचाइजी का अगला कप्तान बनने के लिए रविंद्र जडेजा और मोईन अली जैसे खिलाड़ियों को तैयार किया जाना चाहिए।
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर इस मामले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,
अगले कप्तान को ग्रूम करने का समय है लेकिन सवाल यह है कि आप कैसे करेंगे। जब कोई सीजन शुरू होता है तो किसी के भी नाम के आगे "उपकप्तान" लगाना आसान होता है। हालांकि, आपको यह देखने की जरूरत है कि क्या वे वास्तव में मूल्यवान इनपुट और अपना दृष्टिकोण दे सकते हैं।
हालांकि टीम के पास जडेजा और अली जैसे विकल्प हैं लेकिन पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि जब धोनी हैं तब तक कोई जल्दबाजी दिखाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,
जडेजा और मोईन निश्चित रूप से निर्णय लेने वाले ग्रुप का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन जब एमएस धोनी उपलब्ध होते हैं, तो बात वहीं खत्म हो जाती है। रविंद्र जडेजा स्पष्ट पसंद हो सकते हैं क्योंकि उन्हें धोनी से अधिक पैसों में रिटेन किया गया था। लेकिन क्या हम ग्रूम किये जाने के संकेत देखेंगे, मुझे ऐसा नहीं लगता।
देखना होगा कि एमएस धोनी की क्या राय रहती है क्योंकि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के सभी बड़े फैसलों को लेने की छूट है।