आईपीएल (IPL) 2022 मेगा ऑक्शन से पहले कई युवा प्रतिभाओं के लिए प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है और अब इसी क्रम में युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) का नाम भी शामिल हो गया है। त्यागी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि अनकैप्ड खिलाड़ियों में इनकी काफी ज्यादा मांग रहने वाली है।
2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में सभी को प्रभावित करने वाले इस तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 में अपने साथ जोड़ा था और इन्हें लगातार दो सीजन अपने साथ रखा। इस साल दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज ऑक्शन का हिस्सा होगा और कई टीमों की नजर इन पर हो सकती है।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने उन अनकैप्ड खिलाड़ियों का जिक्र किया जो ऑक्शन में महंगे बिक सकते हैं। उन्होंने त्यागी को लेकर कहा,
कार्तिक त्यागी ने पिछला सीजन चोट की वजह से थोड़ा मिस किया तथा लेकिन उससे पहले के सीजन में शानदार था। अगर मेरे पर्स में पैसा है, तो कार्तिक त्यागी मेरी महत्वपूर्ण पसंद में से एक होगा, मुझे उस पर 3-5 करोड़ खर्च करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
चोपड़ा ने कार्तिक के क्वालिटीज़ के बारे में बात करते हुए कहा,
एक लम्बे कद का तेज गेंदबाज, हमने पहले भी चर्चा की है कि विदेशी तेज गेंदबाज भारी मात्रा में है लेकिन क्वालिटी नहीं है। यह लड़का स्थानीय है, इसलिए काफी लोगों की पसंद होने चाहिए।
पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि त्यागी के पास वह सारी खूबियां हैं जो एक कामयाब तेज गेंदबाज बनने के लिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा,
भारतीय तेज गेंदबाज जो 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है, नई और पुरानी गेंद से गेंदबाजी कर सकता है, यॉर्कर, बाउंसर, धीमी गेंद डाल सकता है। मेरा मतलब है कि आपको और क्या चाहिए। कार्तिक त्यागी एक यूनिक गेंदबाज हैं जो हर स्तर पर गेंदबाजी कर सकते हैं। वह मुझे प्रसिद्ध कृष्ण के बारे में थोड़ा याद दिलाता है।
कार्तिक त्यागी ने राजस्थान के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर में अभी तक 14 मैच खेले हैं और 13 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने पिछले सीजन कई मौकों पर बेहतरीन गेंदबाजी की थी।
आकाश चोपड़ा ने शिवम मावी के भी अच्छे दामों में बिकने की उम्मीद जताई
आकाश चोपड़ा ने अपनी लिस्ट में एक और अनकैप्ड तेज गेंदबाज शिवम मावी को भी चुना है जो ऑक्शन में अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने तर्क देते हुए कहा,
शिवम मावी को भी बहुत सारे पैसे मिलने चाहिए। वह कार्तिक त्यागी या आवेश खान नहीं हैं। वह नई गेंद का गेंदबाज है जो गेंद को बड़ा स्विंग कराता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके सामने विराट कोहली हैं या रोहित शर्मा।
चोपड़ा ने कहा कि फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की पारी के पहले ओवर में मावे के खिलाफ पृथ्वी शॉ द्वारा लगाए गए छह चौकों के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। मावी को वापसी करना आता है और उन्होंने पिछले सीजन अच्छा किया था।