जिम्बाब्वे के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि सिकंदर रजा ने पिछले एक साल में जिस तरह का खेल दिखाया है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार के ऑक्शन में उनका चयन आईपीएल (IPL) में हो सकता है।
सिकंदर रजा की बात करें तो वो जिम्बाब्वे के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। लगभग हर एक मुकाबले में वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से प्रभाव डालते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी सिकंदर रजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट में कुल मिलाकर तीन मैच जीते और उन तीनों ही मैचों में सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा कि सिकंदर रजा को आईपीएल में सेलेक्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा 'पहला खिलाड़ी जो मेरे दिमाग में आता है वो सिकंदर रजा हैं। जिम्बाब्वे को भूल जाइए, पिछले एक साल में वो पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स में एक रहे हैं। उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मेरे हिसाब से उनसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड्स किसी और ने नहीं जीते होंगे। मुझे ऐसा लग रहा है कि उनका परफॉर्मेंस शायद आईपीएल में वैसा ना रहे। उससे थोड़ा कम ही वो परफॉर्म करेंगे लेकिन उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट जरूर मिलेगा।'
केकेआर की टीम सिकंदर रजा को सेलेक्ट कर सकती है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'हर किसी को ऑलराउंडर्स, ऑफ स्पिनर और बेहतर बल्लेबाज की जरूरत है। मेरे हिसाब से वो केकेआर में जा सकते हैं क्योंकि सीपीएल में वो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं। सुनील नारेन से उन्होंने मिस्ट्री भी सीखी है।'
आपको बता दें कि सिकंदर रजा ने टी20 वर्ल्ड कप में 147.97 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 विकेट भी लिए।