रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेस्ट मैचों में कप्तानी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के पूरे साइकल के दौरान रोहित शर्मा कप्तान बने रहेंगे या नहीं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा की अब उम्र भी हो गई है और ऐसे में उनकी कप्तानी को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में एक खबर आई थी कि वेस्टइंडीज सीरीज रोहित का टेस्ट कप्तान के तौर पर भविष्य तय करेगी।
मैं रोहित शर्मा के कप्तान बने रहने को लेकर आश्वस्त नहीं हूं - आकाश चोपड़ा
वहीं आकाश चोपड़ा से जब पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक कप्तान बने रह सकते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं, इसमें कोई शक ही नहीं है। रोहित शर्मा एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज हैं, इसमें भी कोई शक नहीं है लेकिन क्या भविष्य यही रहेगा। मैं उनके कप्तान बने रहने को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त नहीं हूं। आप पिछले दो बार से फाइनल में पहुंचे हैं लेकिन एक बार भी नहीं जीत पाए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा की उम्र भी हो रही है और ये एक सच्चाई है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां पर टीम को 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। पहले टेस्ट मैच का आयोजन होगा और टी20 सीरीज का आयोजन 3 अगस्त से होगा। रोहित शर्मा को इस टूर पर टेस्ट या लिमिटेड ओवर्स सीरीज से रेस्ट दिए जाने का भी विचार हो रहा है। टीम सेलेक्शन के बाद ही इसको लेकर फैसला लिया जाएगा।
