साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने गिल के आंकड़ों को लेकर चिंता जाहिर की है और कहा है कि टी20 में शुभमन गिल के आंकड़े उतने बेहतर नहीं रहे हैं। पूर्व ओपनर के मुताबिक गिल की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी रही है।
शुभमन गिल की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वो छह गेंद पर सिर्फ आठ रन ही बना सके, जिसमें दो चौके शामिल रहे। इससे पहले के मुकाबले में वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे और उनके लिए ये सीरीज उतनी अच्छी नहीं रही।
लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स के खिलाफ शुभमन गिल फंसते हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शुभमन गिल के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
शुभमन गिल के टी20 आंकड़ों में निरंतरता की कमी रही है। उन्होंने एक या दो बड़ी पारियां जरूर खेली हैं लेकिन इस दौरान कई सारे लो स्कोर भी उनके रहे हैं। इसके अलावा लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स के खिलाफ उन्हें दिक्कतें आती हैं। मेरी समझ से वो पावरप्ले में लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स के खिलाफ फंस जाते हैं।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जोहांसबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 106 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद पर 61 और सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंद में 100 रनों की पारी खेली। जवाब में प्रोटियाज टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 95 रन बनाकर सिमट गई। कुलदीप यादव ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके साथ ही ये सीरीज 1-1 से बराबर रही।