CWC 2023: ‘किसी का भी करियर खराब करना…’, सिराज पर भरोसा रखने के लिए आकाश चोपड़ा ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ

India Cricket WCup
मोहम्मद सिराज

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अजेय बनी हुई है। पिछले मैच में टीम ने पड़ोसी मुल्क श्रीलंका पर 302 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कमाल की गेंदबाजी की। सिराज का पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन खास नहीं रहा था और नई गेंद से काफी रन भी लुटा रहे थे। हालाँकि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन पर भरोसा रखा और श्रीलंका के खिलाफ भी उनको नई गेंद से मौका दिया और जिसका परिणाम सबसे सामने है। इसके लिए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रोहित की तारीफ की है।

श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से अपने ओवर की पहली ही गेंद में सफलता हासिल की और अपने स्पेल में खतरनाक गेंदबाजी करते नजर आये। उन्होंने सात ओवर में दो मेडन डाले और 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मैं सबसे पहले मोहम्मद सिराज के संबंध में रोहित शर्मा की तारीफ करूंगा। ऐसी बातें हो रही थी कि मोहम्मद सिराज को नई गेंद नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि मोहम्मद शमी उपलब्ध हैं। एक कप्तान एक खिलाड़ी को बनाता है। किसी का भी करियर खराब करना आसान है लेकिन इसे बनाना बहुत मुश्किल है।'

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा, शमी कमाल के फॉर्म में हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अगर रोहित ने सिराज को सपोर्ट नहीं किया होता तो आपको इस वर्ल्ड कप में शायद मियां मैजिक वापस नहीं मिल पाता। लेकिन अब देखिए मियां मैजिक वापस आ चुका है।'

इसके बाद, लोकप्रिय क्रिकेट कमेंटेटर ने भारतीय टीम की भी जमकर तारीफ की। चोपड़ा ने कहा, ‘आपको भारतीय टीम की तारीफ करते रहना होगा क्योंकि वे सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने सात में से सात मुकाबले जीते हैं और सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचे। ईमानदारी से कहूं तो हमने इस टूर्नामेंट में भारत से बेहतर किसी टीम को नहीं देखा है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now