दीपक हूडा की आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में जबरदस्त पारी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

दीपक हूडा ने बेहतरीन शतक लगाया (Photo Credit - BCCI)
दीपक हूडा ने बेहतरीन शतक लगाया (Photo Credit - BCCI)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में दीपक हूडा (Deepak Hooda) की शानदार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहले मैच में भी हूडा ने जबरदस्त पारी खेली थी और इस मुकाबले में भी शानदार शतक लगाया।

दीपक हूडा ने आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी खेली। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हूडा ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। अर्धशतक पूरा करने के बाद हूडा ने और भी तेजी से रन बनाने शुरु कर दिए थे। उन्होंने केवल 55 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। हूडा ने 57 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल रहे। हूडा ने संजू सैमसन (77) के साथ दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की शानदार साझेदारी की। यह किसी भी विकेट के लिए टी20 में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।

दीपक हूडा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने दीपक हूडा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

दीपक हूडा ने पहले मैच में ओपनर के तौर पर बेहतरीन काम किया था और इस मैच में तीसरे नंबर पर खेलते हुए शानदार शतक लगाया। उन्होंने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले मुकाबले में भी मैच विनिंग पारी खेली थी। उन्होंने छक्के के साथ शुरूआत की और लगातार छक्के लगाते रहे।

आयरलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 रनों से हराते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 225 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम 5 विकेट पर 221 रनों के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now