पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजी की काफी तारीफ की। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक भी विकेट नहीं लिया लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने विरोधी टीम को सस्ते में समेट दिया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। खासकर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीव यादव, मोहम्मद शमी और सिराज ने भी विकेट लिए। हालांकि जसप्रीत बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला।
भारतीय टीम का हर एक गेंदबाज विकेट ले रहा है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
ऐसा लग रहा था कि अगर आप जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बच गए तो फिर मोहम्मद सिराज आपको नहीं छोड़ेंगे। अगर मोहम्मद शमी के खिलाफ बच गए तो फिर कुलदीप यादव नहीं छोड़ेंगे। अगर गलती से हर किसी के खिलाफ बच गए तो फिर रविंद्र जडेजा आपको कच्चा चबा जाएंगे। बुमराह को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला और इसके बावजूद विरोधी टीम 250 रन से हार गई। मुझे नहीं पता कि अगर उनको विकेट मिले होते तो फिर क्या हुआ होता।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में 243 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।