पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के गेंदबाजी की काफी तारीफ की है। उन्होंने बुमराह को मॉर्डन मास्टर बताया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक फ्लैट पिच पर भी बुमराह ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की और 6 विकेट चटका दिए। इससे पता चलता है कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है।
विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा, जिन्होंने दोनों पारियों में अहम मौकों पर विकेट निकाले। बुमराह ने पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में भी 46 रन देकर 3 सफलताएं हासिल की। इस तरह उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 9/91 के आंकड़े दर्ज किये, जो उनका किसी भी टेस्ट मुकाबले में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मैच में बुमराह ने 150 टेस्ट विकेट के आंकड़े को भी हासिल किया। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
जसप्रीत बुमराह के पास जबरदस्त स्किल है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हम सब ये कह रहे थे कि ये पिचें काफी फ्लैट हैं और तेज गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं है लेकिन जसप्रीत बुमराह ने कहा कि धैर्य रखिए। आप मॉर्डन मास्टर को देख रहे हैं। इस खिलाड़ी की स्किल अलग लेवल की है।
आपको बता दें कि भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम द्वारा निर्धारित 399 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 292 रन पर सिमट गई और उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेला गया पहला मुकाबला जीता था लेकिन अब दूसरे मैच में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने सीरीज को बराबरी पर ला दिया है।