आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर्स को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) समाप्त हो चुका है और इसके बाद सभी टीमें पूरी तरह से अब मुकाबले के लिए तैयार हैं। वहीं आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी जमकर बोली लगाई और उनकी इस खरीददारी से पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) काफी प्रभावित हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन से पहले तीन प्रमुख खिलाड़ियों केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्वोई को रिटेन किया था। टीम ने इसके बाद ऑक्शन में 18 प्लेयर और सेलेक्ट किए और अपने पूरे 90 करोड़ रुपए भी खर्च किए।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा "मैंने लखनऊ को दूसरे सबसे ज्यादा नंबर दिए हैं। मैंने उनको 10 में से 9 नंबर दिए हैं। उन्होंने अपने सारे पैसे खर्च कर दिए, यहां तक कि एक भी रुपया नहीं बचा। मतलब कोई इतना सटीक कैसे हो सकता है। उन्होंने कुल 21 खिलाड़ी हासिल किए और इनमें कई जबरदस्त प्लेयर हैं। क्विंटन डी कॉक के रूप में उन्हें एक जबरदस्त प्लेयर मिला है। मनीष पांडे और दीपक हूडा भी काफी शानदार हैं।"

आपको बता दें कि तेज गेंदबाज आवेश खान को 10 करोड़ की राशि में लखनऊ ने खरीदा। अनकैप्ड भारतीयों में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में आवेश खान का नाम शामिल है। इसके अलावा मार्क वुड, दुश्मंथा चमीरा और अंकित राजपूत जैसे नाम भी उनके साथ हैं।

ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम इस प्रकार है

केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, एविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा, जेसन होल्डर, काइल मैयर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, दुश्मन्था चमीरा, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शाहबाज नदीम, आवेश खान, मयंक यादव।

Quick Links

Edited by Nitesh