उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया...रचिन रविंद्र की विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान

रचिन रविंद्र ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की [P/C: iplt20.com]
रचिन रविंद्र ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की [P/C: iplt20.com]

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल (IPL) के आगाज से पहले रचिन रविंद्र के टी20 आंकड़ों पर उन्होंने सवाल उठाए थे लेकिन रविंद्र ने अपनी बल्लेबाजी से उन्हें गलत साबित कर दिया।

रचिन रविंद्र ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने आते ही अटैकिंग शॉट खेलना शुरु कर दिया। रविंद्र ने 20 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली और टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई।

रचिन रविंद्र के टी20 आंकड़ों पर मैंने सवाल उठाए थे - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने रचिन रविंद्र की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

ऋतुराज गायकवाड़ को शुरुआत में जीवनदान मिल गया लेकिन रचिन रविंद्र ने मैदान के अंदर आते ही गेंद को हर बार बाहर पहुंचाया। वो काफी बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं। मैं ईमानदारी से कहुंगा लोगों को लगा कि वो काफी अच्छा खेलते हैं लेकिन मैंने कहा था कि उनके आंकड़े टी20 में इतने अच्छे नहीं हैं। मुझे लगा कि वो वनडे के अच्छे प्लेयर हैं और टेस्ट में भी अच्छा खेल सकते हैं। लेकिन उन्होंने टी20 के इतने मुकाबले नहीं खेले थे और ना ही इतने रन बनाए थे। इसी वजह से वो शायद उतने उपयोगी ना हो पाएं। सीएसके ने रचिन रविंद्र को बैकअप के तौर पर रखा था कि अगर डेवोन कॉनवे नहीं होते हैं तो उन्हें खिलाया जा सके लेकिन अब रविंद्र काफी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने जिस तरह का रेंज दिखाया है, वो काबिलेतारीफ है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद आसानी के साथ गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई।

Quick Links