पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम में जगह मिलनी चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अब चाहे कोई भी आए या कोई जाए लेकिन रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करना चाहिए।
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। बारिश की वजह से 3 गेंद नहीं डाली जा सकी। डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का टार्गेट मिला और इस टार्गेट को उन्होंने 13.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
रिंकू सिंह को लगातार इंडियन टीम में मौका मिलना चाहिए - आकाश चोपडा
टीम इंडिया भले ही ये मुकाबला हार गई लेकिन रिंकू सिंह ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 39 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। आकाश चोपड़ा के मुताबिक रिंकू सिंह को लगातार टीम में बनाए रखना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
रिंकू सिंह में लगातार निवेश करते रहिए। अब वो वनडे टीम का भी हिस्सा हैं। कोई भी आए या जाए लेकिन वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह को मौका मिलना चाहिए। उनको लेकर काफी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने जहां भी खेला है, वहां पर रन बनाए हैं। उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है।
आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।