साउथ अफ्रीका के खिलाफ इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने जिस तरह से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की, उसकी वजह से बाकी बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो गया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को काफी धुआंधार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 24 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए और यही वजह रही कि टीम इंडिया ने 5.5 ओवर में ही 62 रन बना दिए थे। रोहित शर्मा के इस धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से बाकी बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो गया और टीम ने 300 से ज्यादा रन बना दिए।
रोहित शर्मा ने टीम को तूफानी शुरुआत दी - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की धुआंधार पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा ने केवल 40 रन बनाए लेकिन वो इंडियन टीम के लिए कुछ अलग कर रहे हैं। जब वो 5.5 ओवर में आउट हुए तो उस वक्त तक 62 रन बन चुके थे और उसमें रोहित ने 40 रन बनाए थे। जब आप इस तरह से तूफानी शुरुआत दे देते हैं तो फिर दूसरे बल्लेबाजों को टाइम लेकर खेलने का मौका मिल जाता है। हम हर किसी का आंकलन शतक से करते हैं। रोहित शर्मा ने पिछली बार पांच शतक लगाए थे लेकिन इसके बावजूद इंडियन टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी। जिस तरह से वो खेल रहे हैं, वो काफी जबरदस्त रहा है। इस बार पूरे वर्ल्ड कप में एक भी मैच ऐसा नहीं है जहां पर विराट कोहली या रोहित शर्मा ने 85 रन से कम बनाए हों।