पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गायकवाड़ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है लेकिन टीम में जगह बनाने के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ उनका तगड़ा कंपटीशन हो सकता है।
ऋतुराज गायकवाड़ का परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में काफी अच्छा रहा। गायकवाड़ ने पूरी सीरीज में ओपनिंग करते हुए बल्लेबाजी की और कुछ बढ़िया पारियां भी खेली। अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर वह उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने भारत के लिए एक T20I द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया।
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए सीरीज की शुरुआत खराब रही थी और वह विशाखापट्नम में खेले गए मुकाबले में डायमंड डक का शिकार हुए और बिना एक भी गेंद का सामना किये रन आउट हो गए। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 58 रनों की पारी खेली, जबकि तीसरे मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाते हुए नाबाद 123 रनों की पारी खेली। रायपुर में खेले गए मुकाबले में उनके बल्ले से 32 रनों की पारी आई, जबकि बेंगलुरु में वह सिर्फ 10 रन बना पाए।
ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल से मिलेगी कड़ी चुनौती - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा,
ऋतुराज गायकवाड़ ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें शुभमन गिल से भी कड़ी चुनौती मिलने वाली है। रोहित शर्मा भी अब आएंगे। इसलिए गायकवाड़ के लिए रन बनाना काफी जरूरी है, ताकि जब तक वर्ल्ड कप आए वो टीम का हिस्सा रहें। उनके और शुभमन गिल में से किसी एक को मौका मिल सकता है, क्योंकि दोनों बिल्कुल एक ही तरह से खेलते हैं।