"लॉर्ड है तो मुमकिन है", शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी को लेकर आई प्रतिक्रिया

2nd Betway WTC Test: South Africa v India - Day 2
2nd Betway WTC Test: South Africa v India - Day 2

जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की घातक गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शार्दुल ठाकुर की काफी तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने अभी तक अपनी हर एक टेस्ट पारी में विकेट चटकाया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट हासिल कर मेजबान टीम को बड़ी बढ़त हासिल करने से रोक दिया। उनके इस परफॉर्मेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है।

शार्दुल ठाकुर ने आगे बढ़कर टीम की जिम्मेदारी उठाई - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने शार्दुल ठाकुर के बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने आगे बढ़कर परफॉर्म किया। आकाश चोपड़ा ने कहा,

लॉर्ड है तो मुमकिन है। वो अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे थे और सात विकेट हॉल ले लिए। उन्होंने हर एक मैच की पारी में विकेट चटकाया है। मोहम्मद सिराज इंजरी का शिकार थे और ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाई। अगर शमी और बुमराह प्रेशर डाल रहे थे और हम विकेट नहीं निकाल पा रहे थे तो ऐसे में वो आगे बढ़कर आए और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय 2 विकेट पर 100 रन से ज्यादा रन बना चुकी थी। ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने आकर टीम की वापसी कराई। उन्होंने दो विकेट लेकर भारतीय टीम के लिए उम्मीदें जगाई। इसके बाद ठाकुर ने हर सेशन में अपने खाते में विकेट जोड़े और अंत तक उनके नाम 7 विकेट हो गए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता