शुभमन गिल से जुड़ी झूठी खबर से परेशान हुआ पूर्व भारतीय बल्लेबाज, Video शेयर कर फैंस को बताई सच्चाई

Neeraj
Photo Credit: Aakash Chopra Instagram Snapshots
Photo Credit: Aakash Chopra Instagram Snapshots

Aakash Chopra Fake Statement Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने हाल ही में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। उस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में बीसीसीआई ने युवा टीम को भेजा था और टीम का नेतृत्व शुभमन गिल ने किया था। उनकी अगुवाई में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 4-1 से जीता था। हालांकि, सीरीज के दौरान गिल अपने कई फैसलों की वजह से फैंस के निशाने पर भी आए। इस बीच आकाश चोपड़ा के नाम से गिल को लेकर दिया एक झूठा बयान भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। जिसकी सच्चाई पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने वीडियो शेयर करके खुद बताई है।

शुभमन गिल को लेकर आकाश चोपड़ा का झूठा बयान हुआ वायरल

दरअसल, सीरीज के दौरान देखने को मिला की एक मैच में अच्छा प्रदर्शन वाले खिलाड़ी को बिना किसी वजह उससे अगले मैच में आराम दे दिया गया। वहीं, शतकीय पारी खेलने के बाद अभिषेक शर्मा की भी पोजीशन चेंज कर दी गई। इससे फैंस भी थोड़े खफा थे और गिल को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया।

इसी दौरान सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा के नाम से एक झूठा बयान सामने आया, जिसमें कहा गया था कि अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 47 गेंदों पर 100 रन बनाए और फिर इनसिक्योर शुभमन गिल ने उन्हें कभी पारी में ओपनिंग करने की अनुमति नहीं दी। पराग को आराम दिया गया, तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया, रुतु को आराम दिया गया, सैमसन और रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। लेकिन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ पहर पारी में ओपनिंग करना चाहते हैं। बाबर वाइब्स।

आप भी देखें यह वीडियो:

अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है ये पूरी तरह से फेक है। गौरतलब हो कि आकाश चोपड़ा की गिनती भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर कमेंटेटर्स के तौर पर होती है और वह फैंस के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। इसके अलावा चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं और इसके जरिए फैंस के साथ रूबरू भी होते रहते हैं।

पूर्व क्रिकेटर्स के नाम से इस तरह के झूठे बयानों को पोस्ट करने का चलन आजकल काफी बढ़ गया है। कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज भी इसका शिकार हो चुके हैं। क्रिकेट की बात करें तो अब टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications