बुमराह और शमी एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे, दूसरे वनडे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

England v India - 1st Royal London Series One Day International
England v India - 1st Royal London Series One Day International

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरे वनडे मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में भी बुमराह (Jasprit Bumrah) और शमी (Mohammed Shami) की जोड़ी काफी बेहतरीन गेंदबाजी करेगी और ये दोनों गेंदबाज मिलकर 4 से ज्यादा विकेट चटकाएंगे।

पहले वनडे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज ढेर हो गए थे। बुमराह ने 7.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन ओवर मेडन डाले। वहीं शमी ने भी उनका पूरा साथ दिया और 7 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

बुमराह और शमी की जोड़ी एक बार फिर चमकेगी - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक दूसरे वनडे मैच में भी ये जोड़ी कहर बरपा सकती है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी मिलकर चार से ज्यादा विकेट एक बार फिर चटकाएंगे। बुमराह जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं और पिछले मैच में उन्होंने छह विकेट लिए थे। मुझे लगता है कि इसकी वजह से वो और भी खतरनाक गेंदबाज बन जाएंगे। हालांकि इस मैच में पिच थोड़ी फ्लैट होगी।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच जल्दी समाप्त हो गया था। भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मेजबान टीम को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया था। ऐसे में इंग्लैंड की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा। उनको सीरीज में वापसी करने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। भारतीय टीम का प्रयास भी यही रहेगा कि इंग्लैंड को हराते हुए सीरीज को अपने कब्जे में किया जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now