ICC Under-19 World Cup 2024 के फाइनल में भारत की हार को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मुकाबले में हार के लिए तेज गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक फास्ट बॉलर्स को जितनी अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी वो नहीं कर पाए और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बेनोनी में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हरा दिया और चौथी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 253/7 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया का छठी बार वर्ल्ड कप टाइटल जीतने का सपना टूट गया।
हमें पहले 10 ओवरों में तीन विकेट लेना चाहिए था - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमारे तेज गेंदबाजों ने उतनी बेहतरीन बॉलिंग नहीं की। राज लिम्बानी ने काफी अच्छा काम किया लेकिन मुझे तेज गेंदबाजी थोड़ा कमजोर नजर आई। हमारा ज्यादा फोकस स्पिन पर था लेकिन बेनोनी की इस पिच पर आपको वास्तव में तेज गेंदबाजों की जरूरत थी। हमने अपने पेसर्स के साथ उतना अटैक ही नहीं किया। हमारे तेज गेंदबाजों ने विकेट जरूर निकाले लेकिन पहले 10 ओवरों के अंदर ही कम से कम तीन विकेट जरूर लेना चाहिए था। राज लिम्बानी नेएक विकेट लिया लेकिन अगर दोनों छोर से अच्छी फास्ट बॉलिंग हुई होती तो फिर दो विकेट और भी मिल जाते। इसके अलावा छोटी गेंदों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज भी उतने सहज नजर नहीं आए। ऑस्ट्रेलिया ने चार तेज गेंदबाज खिलाए और वो सभी छह फीट लंबे थे। सबने बाउंसर्स का प्रयोग अच्छी तरह से किया।