दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टेस्ट सीरीज में मिली हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर जितने रन पूरी सीरीज में बनाए उतने रन तो साउथ अफ्रीका ने लगभग एक्स्ट्रा के तौर पर ही दे दिए।
भारतीय टीम का परफॉर्मेंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं रहा। खासकर बल्लेबाजी काफी खराब रही। मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और कुछ हद तक केएल राहुल भी ज्यादा रन नहीं बना पाए और इसी वजह से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। पुजारा और रहाणे को तो अब शायद अगले सीरीज में मौका ना मिले।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह बताई। उन्होंने कहा,
पुजारा, अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल के बल्ले से रन नहीं निकले। मयंक अग्रवाल ने पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाई थी। चेतेश्वर पुजारा और रहाणे ने भी सिर्फ एक दो अच्छी पारियां खेली लेकिन अगर आप विरोधी टीम को देखें तो उन्होंने उतने रन तो एक्स्ट्रा के तौर पर दे दिए जितने रन इन तीनों बल्लेबाजों ने छह पारियों के दौरान मिलकर बनाए।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सेंचूरियन टेस्ट मैच जीतकर शानदार तरीके से दौरे की शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए अगले दोनों ही मुकाबले जीत लिए और श्रृखंला अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन 3 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।