जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम का उप कप्तान नियुक्त किए जाने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v India - ODI Game 3
Australia v India - ODI Game 3

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का उप कप्तान नियुक्त किया गया है और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बुमराह को वनडे की उप कप्तानी मिलना काफी बड़ी खबर है और भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात है।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान हो गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस टूर से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा था लेकिन वह फिट नहीं हो पाए और अब केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में टीम को लीड करेंगे।

बुमराह को वनडे का उप कप्तान बनाना सही फैसला है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि बुमराह को उप कप्तान बनाने का फैसला करना काफी शानदार है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,

जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है और ये दूसरी बड़ी खबर है। बुमराह को भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी देना काफी बड़ी बात है। ये बुमराह के लिए एक कदम आगे जाने जैसा है। उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की है और इसी वजह से ये फैसला काफी सही है।

भारतीय टीम में ऋषभ पन्त और इशान किशन के रूप में दो विकेटकीपर शामिल किये गए हैं। वेंकटेश अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह मिली है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पन्त, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता