पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताया क्यों बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और इशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट में नहीं दी जगह, खास चीज का किया जिक्र

India v South Africa - 2nd One Day International
श्रेयस अय्यर और इशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था। इस बार इस लिस्ट में 30 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिल पाई है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह थी कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और इशान किशन (Ishan Kishan) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। अब इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने पर भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि बोर्ड का ऐसा करना अनुशासनात्मक कार्रवाई का संकेत देता है।

दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने एक पत्र के जरिए निर्देश दिया था कि जो भी खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं और इस समय भारतीय टीम में नहीं हैं, वो घरेलू मैच खेलें। हालांकि इस निर्देश के बाद भी श्रेयस अय्यर और इशान किशन रणजी ट्रॉफी में नहीं नजर आये थे, तभी से ये दोनों सवालों के घेरे में थे।

अब इस मामले पर अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘लिस्ट में पहले से ही 30 खिलाड़ी हैं, जो भारत के अगले मैच के बाद 32 हो जाएंगे। अगर आपका नाम इन 32 खिलाड़ियों में नहीं है, तो सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर हुआ क्या है। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में यह बताया गया था कि श्रेयस और इशान किशन पर विचार नहीं किया गया।’

चोपड़ा ने आगे कहा, ‘जय शाह और रोहित शर्मा दोनों द्वारा यह सूचित किया गया था कि आपको घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत है और यदि आप इसके बारे में गंभीर नहीं हैं तो इसके परिणाम भुगतने होंगे। हालांकि कोई भी यह सीधे तौर पर नहीं कह सकता था कि परिणाम क्या होंगे।’

हिंदी कमेंटरी के दिग्गज ने श्रेयस और इशान को लेकर आगे कहा, ‘निष्पक्षता से कहूं तो श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। उनका नाम न होना इस बात का संकेत है कि बीसीसीआई ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। यह बात इशान किशन के बारे में भी कही जा सकती है। वह टीम का हिस्सा थे लेकिन जब टीम खेल रही थी तो उन्होंने ब्रेक ले लिया और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए भी वापस नहीं आए।’

Quick Links