पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का सबसे अहम खिलाड़ी बताया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह बुमराह का प्रदर्शन रहा उसकी आकाश चोपड़ा ने काफी तारीफ की है।
जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 3.4 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट चटकाए और स्कॉटलैंड को 85 रन पर समेटने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कई जबरदस्त यॉर्कर गेंद इस दौरान डाले।
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह हैं - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अगर किसी एक प्लेयर को हटाने पर ये भारतीय टीम आधी लगने लगती है तो वो रोहित शर्मा, के एल राहुल या फिर विराट कोहली नहीं हैं बल्कि वो शख्स जसप्रीत बुमराह हैं। वो हमारी टीम के इंश्योरेंस पॉलिसी हैं। बुमराह ने भारत को जबरदस्त शुरूआत दी। उनकी कहानी इन दिनों यही है कि वो या तो यॉर्कर डालते हैं या फिर स्लोअर वन डालते हैं। बिना किसी शक के वो जबरदस्त गेंदबाज हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की। स्कॉटलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 85 रन पर ही ऑल आउट हो गई। रविंद्र जडेजा ने टीम की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 15 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का भी परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। भारतीय टीम को नेट रन रेट बेहतर रखने के लिए ये लक्ष्य 43 गेंदों में हासिल करना था और टीम इंडिया ने यह टार्गेट 39 गेंदों में ही हासिल कर लिया। के एल राहुल और रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारियां खेली।