साल में दो बार होगा IPL का आयोजन, पूर्व क्रिकेटर ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

Nitesh
आईपीएल को लेकर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)
आईपीएल को लेकर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल (IPL) को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल का आयोजन साल में दो बार होगा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगले पांच साल के बाद आईपीएल का आयोजन जरूर साल में दो बार होगा।

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टी20 क्रिकेट को लेकर अपने विचार प्रकट किए थे। उन्होंने कहा था कि टी20 क्रिकेट में द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की कोई जरूरत नहीं है और केवल टी20 वर्ल्ड कप की ही आयोजन होना चाहिए। इसे फुटबॉल की तरह देखा जाना चाहिए, जहां टी20 क्रिकेट में आप सिर्फ विश्व कप खेलें। द्विपक्षीय टूर्नामेंट किसी को याद नहीं रहता एक टीम विश्व कप जीतती है और सभी याद रखेंगे। आप दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं; प्रत्येक देश को अपनी फ्रेंचाइजी क्रिकेट रखने की अनुमति है, जो कि उनका घरेलू क्रिकेट है, और फिर, हर दो साल में, आप आये और एक विश्व कप खेलें।

पांच साल के बाद ऐसा संभव हो सकता है - आकाश चोपड़ा

वहीं आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आईपीएल का आयोजन साल में दो बार हो। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, "ये अभी नहीं होगा और अगले पांच सालों तक ऐसा नहीं होने वाला है लेकिन उसके बाद जरूर ऐसा होगा। 100 प्रतिशत आईपीएल का आयोजन एक साल में दो बार होगा। पहला आईपीएल बड़ा होगा जिसमें 94 मुकाबले होंगे और उसके बाद दूसरा छोटा आईपीएल होगा जो एक महीने का होगा और इसमें टीमें एक-एक बार एक दूसरे से खेलेंगी। मार्केट ये तय करेगा कि आईपीएल का आयोजन दो बार हो। ये मेरे और आपके ऊपर डिपेंड नहीं करता है।"

आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि अगर सेकेंड आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो फिर चैंपियंस लीग टी20 की वापसी हो सकती है।

Quick Links

Edited by Nitesh