वेंकटेश अय्यर और इशान किशन के वनडे टीम से ड्रॉप होने को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

वेंकटेश अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया
वेंकटेश अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सफ़ेद गेंद की सीरीज (IND vs WI) के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है लेकिन वनडे टीम से कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है, जिसमें ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) का नाम भी शामिल है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने तथा दीपक हूडा (Deepak Hooda) के शामिल किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए इस चीज को दिलचस्प बताया।

इशान और अय्यर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा थे। सीरीज में इशान को तो खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अय्यर ने जरूर शुरुआती दो मैच खेले थे।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चुनी गई बल्लेबाजी लाइनअप को दर्शाया। अय्यर और इशान के वनडे टीम से बाहर होने के बारे में उन्होंने कहा,

रुतुराज गायकवाड़ वनडे टीम में हैं। वेंकटेश अय्यर नहीं हैं, उन्हें दो मैचों के बाद वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। इशान किशन नहीं है। ये दो बड़ी चीजें हैं जो हुई हैं। दीपक हूडा को वनडे क्रिकेट के लिए बुलाया गया है, यह दिलचस्प है।
youtube-cover

वेंकटेश अय्यर को ड्रॉप किए जाने पर चोपड़ा ने निराशा व्यक्त करे हुए कहा,

रोहित शर्मा आते हैं और इशान किशन बाहर जाते हैं, दीपक हूडा आते हैं और वेंकटेश अय्यर बाहर जाते हैं। मैं वेंकटेश अय्यर के लिए थोड़ा दुखी हूं क्योंकि उनके वनडे करियर पर निर्णय बहुत जल्दी ले लिया गया है।
रुतुराज गायकवाड़ को टीम में बरकरार रखा गया है
रुतुराज गायकवाड़ को टीम में बरकरार रखा गया है

आकाश चोपड़ा का मानना है कि शायद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रुतुराज गायकवाड़ को खेलने का मौका न मिले। इसके पीछे तर्क देते हुए उन्होंने कहा,

रुतुराज एकदिवसीय टीम में हैं, क्या उन्हें मौका मिलेगा? मैं 100% निश्चित नहीं हूं क्योंकि शिखर धवन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे, केएल राहुल अब मध्यक्रम में जाएंगे और आपके पास वैसे भी मध्यकरा में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा और ऋषभ पंत हैं।

इसी तरह उन्होंने इशान किशन के लिए भी टी20 सीरीज में मौका न मिलने की बात कही। उन्होंने कहा,

इशान किशन टी20 टीम का हिस्सा हैं, रुतुराज गायकवाड़ यहां नहीं हैं। इसलिए रुतुराज गायकवाड़ को वनडे में मौका नहीं मिल सकता है और इशान किशन को टी20 में मौका नहीं मिल सकता है क्योंकि टीम वही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications